दिनाँक 28-8-2023कोथाना कपकोट को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ग्राम पोलिंग के पास सरयू नदी में डूब गयी है, जिसका पता नहीं चल रहा है। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा अपने उच्चाधिकारियोँ को अवगत कराते हुए मय पुलिस टीम के मौके पर घटना स्थल में पहुचने पर नदी में डुबी महिला का नाम भागुली देवी पत्नी स्व. आनंद राम उम्र 50 वर्ष लगभग निवासी ग्राम पोलिंग थाना कपकोट होना ज्ञात हुआ।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे, के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में डूबने वाली महिला को जनपद बागेश्वर पुलिस ,फायर रेस्क्यू टीम एसडीआएफ, एनडीआरएफ टीम एवं स्थानीय लोगो द्वारा नदी पर गहन छानबीन कर लगाकर सर्च किया गया।* परन्तु गहन सर्च के बाजूद भी डूबी महिला का कोई पता नहीं चल पाया ।

29/08/2023 को जनपद बागेश्वर पुलिस ,फायर रेस्क्यू टीम एसडीआएफ, एनडीआरएफ टीम एवं स्थानीय लोगो द्वारा लगातार गहन सर्च द्वारा डूबने वाले स्थान से लगभग 10-12 किमी0 की दूरी पर हर्षिला के पास महिला का शव बरामद किया गया।इस दौरान मृतका का पुत्र भी मौजूद रहा। फायर रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम का भी सहयोग रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement