गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार की रात साढ़े नौं बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ रसोई गैस लेकर जा ट्रक के रामगाड़ पुल के पहुंचते ही पैरापिट से टकराने के बाद एक्सल टूटने से नदी में जाने बाल बाल बचा हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
एक घंटे बाद जेसीबी मशीन की मदद ट्रक किनारे लगाकर पुलिस ने सड़क दोनों ओर का जाम बारी से खुलवाया।हल्द्वानी से अत्मोड़ा की तरफ रसोई गैस लेकर जा रहा कैंटर जैसे ही रामगाड़ पुल के बीच पहुंचने पर एकाएक ट्रक का एक्सल दूटने से ट्रक आगे नही बढ़ पाने से जाम लग गया। जिसके चलते हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर की तरफ आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन जाम में फस गये।
सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार कांस्टेबल प्रयाग जोशी और राजेंद्र सती मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद ट्रक धक्का लगाकर सड़क किनारे करने के डेढ़ घंटे बाद 11 बजे रात सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही शुरु होने पर यात्रियों और वाहन चालकों को राहत मिली।