हल्द्वानी। जिले में कक्षा 6, 7, 8 और 11 की गृह परीक्षाएं 15 मार्च से 25 मार्च तक होंगी। पहली परीक्षा हिंदी की होगी।

Advertisement

शिक्षा विभाग की ओर से गृह परीक्षाओं की स्कीम जारी की गई है। इसके अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ और दूसरी पाली की परीक्षा दिन में एक बजे से होगी।

परीक्षाओं के लिए कक्षा 9 और 11 के परीक्षार्थियों के लिए तीन घंटे और 6, 7,8 की परीक्षाओं के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल नेबताया कि गृह परीक्षाओं की तिथि में बदलाव के बाद अब परीक्षाएं 17 मार्च से 25 मार्च तक होंगी।

रामनगर। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हो गई हैं। अब बोर्ड अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,387 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें हाईस्कूल में 1,13,688 जबकि इंटरमीडिएट में 1,09,699 परीक्षार्थी शामिल हैं। 21 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हुई थीं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad