(नोटिस जारी कर समय देते हुये आपत्ति भी आमंत्रित की गयी)।

Advertisement

हल्द्वानी में जाम से जूझते शहर को अब इस मुश्किल से निजात दिलाने के लिये सबसे व्यस्त नैनीताल रोड पर मंगलपड़ाव से रोडवेज़ बस अड्डे तक सड़कों के चौड़ीकरण की कवायद शुरूथ हो गयी है। जिसके लिए 2 चरणों मे बिग प्लान तैयार किया गया है।

नैनीताल बरेली रोड पर 29 दिसंबर 2022 से शहर के सिंधी चौराहे से अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही शुरू कर दी गई है, इस कार्यवाही के दौरान अस्थाई निर्माण हटाए गए हैं और सड़क के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक सीमा का निर्धारण भी किया जा चुका है।नगर निगम हल्द्वानी कीइस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम करना, जाम लगने की समस्या का समाधान करना है,प्रस्तावित कार्यवाही: चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले पेड़ों को तत्काल काटने की कार्यवाही,मंगल पड़ाव से बॉम्बे क्रोकरी तक सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर डामर रोड और दो-दो मीटर नाला और उसके ऊपर फुटपाथ निर्माण के लिए जगह चिन्हित की जाएगा दूसरे चरण में बॉम्बे क्रोकरी से बस अड्डे तक सड़क के दोनों तरफ पहले चरण के मानक के तर्ज पर चिन्हिकरण किया जाए, और चिन्हित निर्माण को स्वयं तोड़ने के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा।कार्य का उद्देश्यः-यातायात सुगम करना।सिंधी चौराहे के Bottle नेक को चौड़ा करना।

जाम लगाने की समस्या का समाधान करना।वर्तमान परिस्थितिः-मंगल पड़ाव से नीचे और बस अड्डे से ऊपर की ओर उपलब्ध रोड की चौड़ाई के सापेक्ष मंगल पड़ाव से बस अड्डे तक रोड की चौड़ाई कम होने तथा स्थाई / अस्थाई निर्माण / अतिक्रमण होने से मार्ग आवश्यकता से काफी कम चौड़ी है।प्रस्तावित कार्यवाहीः-प्रथम चरण-मंगल पडाव से बॉम्बे क्रॉकरी तक रोड के माध्य से दोनों तरफ 10-10 मीटर डामर रोड तथा 2-2 मीटर नाला तथा उसके ऊपर फुटपाथ निर्माण के लिए चिन्हित किया जाए।

अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया है वहाँ तत्काल मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जाए।चिन्हीकरण की लाईन में यूटिलिटी शिफ्ट करने का कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाए।चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले पेड़ों को भी तत्काल काटने की कार्यवाही की जाए।जन सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए निर्माण की कार्यवाही रात्रि के समय किया जाए।

-बॉम्बे क्रॉकरी से बस अड्डे तक दोनों तरफ प्रथम चरण के मानक के अनुसार ही चिन्हीकरण कर मौके पर मार्किंग किया जाए। चिन्हित निर्माण को स्वयं तोड़ने के लिए 07 दिन का समय दिया जाए।उक्त कार्यवाही के दौरान यूटिलिटी शिफ्ट करने की कार्यवाही कर ली जाए।मार्ग चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले राजकीय, सार्वजनिक, धार्मिक परिसंपत्तियों को उचित तरीके से शिफ्ट करने / चिन्हित सीमा से बाहर करने की कार्यवाही की जायेगी।उक्त समस्त कार्य निश्चित समय सीमा के अंदर यातायात को न्यूनतम प्रभावित करते हुऐ स्मार्ट कार्य संस्कृति से किया जाए। कार्यवाही एवं निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा, सुगम तथा सुरक्षित यातायात का पर्याप्त प्रबन्ध किया जाए।चिन्हित परिसम्पत्तियों को नोटिस दिये जाने की कार्यवाही नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी तथा अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। निर्धारित तिथि के अन्दर प्राप्त दावे / आपत्तियों का निस्तारण नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी, संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। सुरक्षा के समस्त प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement