( बाल प्रहरी,बाल साहित्य संस्थान, भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम, जिसके प्रायोजक दिनेश फार्मेसी अलमोडा़ है।)
बालप्रहरी,बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा प्रतिवर्ष बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जन सहयोग से किया जाता रहा है। इस वर्ष 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश के दिन रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में प्रातः 10 बजे से बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार मैसर्स दिनेश फार्मेसी,चौक बाजार, अल्मोड़ा द्वारा स्व.आशा भट्ट की स्मृति में दिए जाने हैं। प्रतियोगिताओं का विवरण निम्नानुसार हैः-
*चित्रकला प्रतियोगिता* प्राथमिक/जूनियर/सीनियर वर्ग विषय- प्रतियोगिता स्थल पर बताया जाएगा। *निबंध प्रतियोगिता* जूनियर तथा सीनियर वर्ग विषय- प्रतियोगिता स्थल पर दिया जाएगा। *श्रुतिलेख प्रतियोगिता* प्राथमिक वर्ग- पुस्तक से सरल पैराग्राफ बोला जाएगा। *त्वरित भाषण प्रतियोगिता* प्राथमिक/जूनियर/सीनियर वर्ग विषय – तत्काल दिया जाएगा।
सभी को अलग-अलग विषय दिया जाएगा।सभी बच्चे चित्रकला /त्वरित भाषण में प्रतिभाग कर सकते हैं। श्रुतिलेखमें प्राथमिक व निबंध प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। बालप्रहरी पत्रिका में प्रकाशन के लिए आप अपनी कविता/कहानी व ड्राइंग आदि साथ में लाकर जमा कर सकते हैं।
प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान के प्रतिभागियों के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रत्येक प्रतिभागी बच्चे को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को पुस्तक/पत्रिका उपहार में दिए जाने का प्रस्ताव है। *प्रतियोगिता के लिए रफ कापी,ड्राइंग शीट,पैन, पेंसिल व रंग आदि स्वयं लाने हैं।*
प्रतियेगिता के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभाग करें। इसलिए प्रतियेगिताएं स्कूल अवकाश के दिन रखी गई हैं।
*15 नवंबर, 24 को प्रातः 10 बजे रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में आप सादर आमंत्रित हैं। पंजीकरण उसी समय किया जाएगा। आप वाट्सअप नंबर 9412162950 पर भी अपनी सहमति दे सकते हैं।*