शहर में लावारिस कुत्ते और बंदरों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है। जिससे लोग काफी भयभीत हैं। डे केयर संस्था की नगर पालिका सभागार में बैठक हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने नगर में लावारिस कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौका पाते ही लावारिस कुत्ते और बंदर बुजुर्गों और बच्चों पर हमला कर रहे हैं।

Advertisement

कुत्ते और बंदरों के काटने के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। फिर भी जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।इनकी आबादी लगातार बढ़ रही है, जिसे रोकने के उपाय करने होंगे। उन्होंने धारानौला क्षेत्र से कलक्ट्रेट, बेस अस्पताल, मेडिकल कॉलेज तक एक सीटी बस संचालित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका में खोले जन सुविधा केंद्र में जीवित प्रमाणपत्र जमा न होने से पेंशनर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पटाल बाजार में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। अध्यक्षता हेम जोशी और संचालन एमसी कांडपाल ने किया। बैठक में आनंद सिंह बगड़वाल, शंकर भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, तारा चंद्र साह, किशोर जोशी, देवेंद्र अग्निहोत्री, पुष्पा कैड़ा, सुनैना मेहरा, डाॅ. जेसी दुर्गापाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement