अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02.01.2024 के तड़के लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही *स्कूटी संख्या- यू0के0-04 टी0बी0-4832* को रोककर चेक करने पर स्कूटी में सवार *अमन शर्मा व अभिजीत टम्टा के कब्जे से कुल 803 ग्राम चरस बरामद* हुई, जिस पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर वाहन स्कूटी को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तों में एक बीटेक है और एक ग्रेजुएट है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उक्त चरस को बागेश्वर कपकोट क्षेत्र से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाये है, जिसे वह हल्द्वानी में *अपने दोस्तो व नवयुवको को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाना* चाहते थे। उक्त सम्बन्ध में विवेचना के दौरान किसी की संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1-अमन शर्मा, उम्र- 24 वर्ष पुत्र कमल कुमार, निवासी घोड़ाखाल, भवाली, जनपद नैनीताल

2-अभिजीत टम्टा, उम्र- 23 वर्ष पुत्र अशोक टम्टा, निवासी बीएसएनएल कालोनी, आवास विकास भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, नैनीताल

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement