हल्द्वानी। हल्द्वानी के बेस अस्पताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक छापेमारी की। कमिश्नर दीपक रावत बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर में पहुंचे जहां उन्होंने भारी अनियमिताएं देखी।उन्होंने डायलिसिस सेंटर चलाने वाली आउटसोर्स एजेंसी और अस्पताल के सीएमएस को फटकार लगा। साथी एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चेक करने के निर्देश दिए, कहा कि डॉक्टर समय पर उपलब्ध रहते हैं या नहीं।

Advertisement

कुमाऊं कमिश्नर ने रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 70 मरीज का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात कितने खराब हैं कि मरीज के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं की व्यवस्थाओं को तत्काल सुधर जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement