पनुवांनौला :जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोला में स्थित मां भगवती के पौराणिक ऐतिहासिक मन्दिर (माई थान)में दो दिवसीय अखण्ड रामायण का ग्राम सभा खोला, खसपड़, क्वेरली पनुवानौला एवं क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य आयोजन किया गया, दिनांक 21/01/2024 विक्रम संवत २०८० पौष शुक्ल एकादशी से नवनिर्मित राम मन्दिर में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी की दिनांक 22/01/2024 पौष शुक्ल द्वादशी को 12:20 PM. अपराह्न प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कुल पुरोहित पंडित गोपाल दत्त डालाकोठी एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान गोबिन्द सिंह गैड़ा एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भजन-कीर्तन एवं भंडारे के साथ समापन किया गया, राम मंदिर पूर्व में श्रीमती कलावती देवी द्वारा अपने पिता स्व•उदे सिंह गैड़ा की स्मृति में बनवाया गया था, जो कि जीर्णशीर्ण हो गया था, श्रीमती कलावती देवी द्वारा क्षेत्र के अनेकों मंदिरों एवं विद्यालयों का निर्माण कराया गया था, समस्त क्षे त्रवासियों द्वारा कलावती देवी का स्मरण भी किया गया इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासि उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में हरीश गैड़ा, महेश्वर सिंह गैड़ा, बची सिंह गैड़ा, दीपक गैड़ा, चंदन सिंह गैड़ा, गिरधर सिंह गैड़ा , मोहन सिंह गैड़ा आदि उपस्थित रहे।यहां पनुवांनौला में स्थित डाना गोल्ज्यू मंदिर में भी व्यापारियों व स्थानीय जनता द्वारा पूजा अनुष्ठान ,भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement