राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अधिवेशन/ शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेजअल्मोड़ा में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत एवं अति विशिष्ट अतिथि विधायक मा० मनोज तिवारी, अतिथि विधायक जागेश्वर मा० मेहरा मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| 06एवं 07 जुलाई को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से 02 प्रतिनिधि एवं दो अन्य अध्यापक प्रतिभाग करेंगे।
07 जुलाई को नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु मतदान में प्रतिभागीप्रतिभाग करेंगे। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में पी० एस० जंगपांगी, हरीश रौतेला, भारत जोशी, पुष्कर लाल टम्टा सहित विभिन्न विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डॉ० सोहन माजिला, डॉ० राम सिंह चौहान, गिरीश पनेरू, राजकुमार चौधरी, वंदना चौधरी, जगदीश सिंह बिष्ट सहित विभिन्न प्रत्याशी एवं डॉ० हेम चन्द्र तिवारी, डॉ० दीप प्रकाश जोशी, तारा दत्त भट्ट, डॉ० कैलाश नयाल, रमेश सिंह रावत, राजेश पाण्डे, संदीप चौधरी, सुरेश पोखरिया, डॉ० हेम चन्द्र जोशी, डॉ० कैलाश डोलिया, भूपाल सिंह चिलवाल, जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी, कुलदीप जोशी , मीनाक्षी जोशी, भाष्करानंद कुलियाल, प्रेरणा गुरुरानी, भाष्कर पांडे, अभय राज साह, देवकिनदंन जोशी, चारू जोशी, उमाशंकर जोशी, नवीन वर्मा, विनोद कुमार, विकास पंत, राजेन्द्र शाही, नीरज जोशी, विनोद कुमार टम्टा, राजेन्द्र पंत, मदन भण्डारी, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० गोविन्द सिंह रावत ने किया|