( सोशियल मिडिया के माध्यम से सहयोग की अपील की)
गर्मी का मौसम ,वीकेंड आदि के चलते विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल, रामनगर का जिम कॉर्बेट पार्क, सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास के पर्यटक स्थल सहित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करोरी महाराज का श्री कैंची धाम मंदिर आश्रम में भक्तों व पर्यटकों का काफी आगमन हो रहा है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था, जाम पार्किंग आदि नैनीताल पुलिस व प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है।
साथ ही विश्व प्रसिद्ध अलमोडा़ जनपद का जागेश्वर धाम भी नैनीताल जनपद की लाइफ रोड़ प्वाइंट भवाली पर दबाव बढ़ा रहा है, ।इन सभी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी एन मीणा के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को लेकर युद्धस्तर पर धरातल पर पुलिस बल तैनात कर यातायात को सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है तथा श्री कैंची धाम मंदिर के लिए शटल सेवा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।इन सभी के चलते नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों, भक्तों से सहयोग की अपील सोशियल मिडिया के माध्यम से जारी की है।


















![भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.] अल्मोड़ा में खरीफ फसलों के कीट और रोग तथा उनके एकीकृत प्रबंधन रणनीतियों पर द्विदिवसीय कार्यशाला आयोजित](https://himshikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230808_203544-100x70.jpg)



