हल्द्वानी। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी नैनीताल जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अंदेशा जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में कही-कही भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने साथ ही आकाशीय गर्जन व बिजली चमकने का अंदेशा जताया है।

Advertisement

नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को भी जिले के समस्त स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार को जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थान) एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad