नैनीताल और आसपास के कस्बों के लोग भी डाक विभाग में अब अपनी तस्वीरों से भी डाक टिकट बनवा सकते हैं। विभाग की माय स्टैंप योजना के तहत ये सुविधा दी जा रही है। हालांकि, ये सुविधा अब तक हल्द्वानी तक के डाकघरों में ही मिलती थी। इतना ही नहीं, शादी, सालगिरह, बर्थडे और अन्य तीज त्योहार से संबंधित डाक टिकट भी बनवाया जा सकता है। जिसका उपयोग गिफ्ट देने या घर सजाने कोभी किया जा सकता है। डाक विभाग की ओर से शैले हॉल मल्लीताल में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में भी पोस्ट ऑफिस मल्लीताल की ओर से माय स्टैंप का स्टॉल भी लगाया गया।

Advertisement

जिसका कई लोगों ने लाभ लिया और अपनी तस्वीर से डाक टिकट बनवाए। प्रधान डाकघर मल्लीताल के हेड पोस्टमास्टर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मात्र 300 रुपए के शुल्क में कोई भी व्यक्ति डाकघर में आकर अपनी तस्वीर से डाक टिकट बनवा सकता है। खास अवसरों जैसे शादी, सालगिरह, जन्मदिन और अन्य तीज त्योहारों में इन डाक टिकट का प्रयोग भेंट करने के लिए तथा घरों में सजाने के लिए किया जा सकता है। पहले यह सुविधा केवल हल्द्वानी के डाकघरों तक ही उपलब्ध थी लेकिन अब नैनीताल के डाकघर में भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad