( गांधी जयंती तक चलेगा स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि, राजेश बिनवाल ,डाक अधीक्षक)

Advertisement

हिन्दी दिवस पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के समस्त पोअल्मोड़ा प्रधान डाकघर और अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा के कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा नगर में प्रभात फेरी कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने बताया कि हिंदी दिवस पखवाड़े से शुरू कर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा यह अभियान। जो महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस रैली की शुरुआत डाक अधीक्षक कार्यालय अलमोडा़ से की गयी।ये प्रभात फेरी प्रधान डाकघर अल्मोड़ा से चौघानपाटा तक की गई। रैली में प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर नरेंद्र साही, बचत बैंक नियन्त्रण संगठन के मुख्य पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह बिष्ट, जन सम्पर्क निरीक्षक अल्मोड़ा हरीश सिंह कोरंगा, हेम प्रकाश पन्त, विशाल साह, गिरिजा पांडे , निर्मल कांडपाल, रवि मेहता, भूपाल सिंह मेहता, प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के समस्त पोस्टमैन, और सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement