( जाने माने साहित्यकार रमेश मिश्रा की पुस्तक “गीत व ग़ज़ल “के लोकार्पण के साथ,जाने-माने कवियों ने कविता, गजल पेश की, अध्यक्षता त्रिभुवन गिरी महाराज ने संचालन नीरज पंत ने किया )
छंजर सभा अल्मोड़ा के तत्वाधान में लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवम् रंगकर्मी श्री त्रिभुवन गिरी महाराज जी द्वारा की गई तथा संचालन प्रधानाचार्य नीरज पंत जी द्वारा किया गया…उपस्थित कवि/साहित्यकारों द्वारा सम सामयिक, विविध विषयों पर आधारित रचनाओं के साथ अन्य प्रासंगिक विषयों पर भी आधारित हिंदी/कुमाउनी गीत काव्य व कवितायें पढ़ी गईं.गोष्ठी में छन्जर सभा के वरिष्ठ कवि साहित्यकार श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी की पुस्तक “कविताएं, गीत और ग़ज़ल” का लोकार्पण किया गया, मिश्रा जी द्वारा अपनी पुस्तक से कुछ रचनाओं का वाचन भी किया, सभी उपस्थित कवि साहितयकारोँ ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।अपने अध्यक्षीय संबोधन में त्रिभुवन गिरी महाराज जी ने प्रस्तुत रचनाओं की सराहना की..संभवतः शीतावकाश के चलते कवियों की अपेक्षाकृत कम उपस्थिति के बावज़ूद प्रस्तुत उत्कृष्ट व स्तरीय रचनाओं आदि ने समा बाँधा..उन्होंने कहा कि छंजर सभा की स्थापना के मौलिक उद्देश्य एवं परंपरागत स्वरुप को बनाये रखने हेतु सभा से जुड़े प्रत्येक कवि साहित्यकार को सक्रिय सहभागी होना जरुरी है,छंजर सभा में रचनाधर्मिता एवं सामूहिक सहभागिता के प्रति कदाचित उदासीनता चिंतनीय विषय है,त्रिभुवन गिरि महाराज ने अन्य अनेक साहित्यिक मार्गदर्शन देते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं । गोष्ठी में त्रिभुवन गिरी महाराज,सुप्रसिद्ध लोक गायक दीवान कनवाल,कंचन तिवारी ,रमेश चंद्र मिश्रा,नीरज पंत,नीलम नेगी, कमला बिष्ट सहित अनेक कवि साहित्यकारोँ ने सहभागिता की।* संचालन करते हुए नीरज पंत जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नव वर्ष 2024 के आगमन पर सभी को शुभकामनाएं दीं तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय की अनुमति से काव्य गोष्ठी के समापन की औपचारिक घोषणा की।