( समाजिक कार्यकर्ता हरिओम भट्ट ने तस्वीरें साझा कर कहा , जो विकास की , और विद्यालय भवन को ठीक कराने में दोषी के खिलाफ कार्रवाई सक्षम होगा, उसी के पक्ष में होगा मतदान)
उत्तराखंड के जीरो टॉलरेंस की घोषणा की हकीकत बयां करती भ्रष्टाचार की तस्वीरें सामने आयी है।अलमोडा़ जनपद के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में तीन साल पुराने जूनियर हाईस्कूल भवन की हालत की समाजिक कार्यकर्ता हरिओम भट्ट ने तस्वीरें साझा कर कहा जो विकास की , और विद्यालय भवन को ठीक कराने में दोषी के खिलाफ कार्रवाई सक्षम होगा, उसी के पक्ष में होगा मतदान।

यह चित्र .. 👆🏽


विकास का जीता जागता नमूना भर है ये हाल. जूनियर हाईस्कूल के 03 वर्ष पुर्व बने भवन का है आज ग्राम वासियो ने सभी पंचायत चुनाव प्रत्याशीयों को वहा ले जाकर मौका मुयावना करवाया और. तय किया कि जो प्रत्याशी इस स्कूल की इस हालत करने वाले विभाग / ठेकेदार के विरुद्ध. कार्यवाही करेगा सभी लोग उसके पक्ष मे लामबंद रहेगे।


