देहरादून– मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार को बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। देहरादून में भी गुरुवार को कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि बाकी जगह बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की वजह से राज्य में तापमान में भी कमी आई है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री वह नई टिहरी में 17.3 डिग्री तक तापमान पहुंचा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement