(अवैध खनन के सम्बन्ध में एसडीएम रानीखेत को भेजी रिपोर्ट )

Advertisement

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ाद्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनिज सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।दिनांक- 05.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री हेम चन्द्र पंत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र विजय चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK19CA-1142 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो चालक पंकज कुमार निवासी चापड़, थाना बेतालघाट,जनपद नैनीताल वाहन को बिना डी0एल0 व बिना वाहन प्रपत्रों के चला रहा था।वाहन में अवैध खनिज* (रेता) भरा हुआ है, वाहन चालक पंकज कुमार रेता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात (रमन्ना) प्रस्तुत नहीं* कर पाया, वाहन डम्पर को एमवी एक्ट के तहत सीज कर अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी रानीखेत को प्रेषित की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement