नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा सहितजनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी, पशु कल्याण को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग)
अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय सेग्राम सभा शैलगूठ के पपरशैली क्षेत्र में बछड़ा बीते एक माह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसका इलाज लगातार पशु चिकित्सालय अल्मोड़ा में तैनात पैरावेट राहुल द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा ने बताया कि इस प्रकार के आवारा और बीमार पशुओं के लिए अब स्थायी समाधान की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेंट कर इस विषय में विस्तृत चर्चा करेंगे और शैलगूठ क्षेत्र से इन्हें गौशाला पहुंचाया जा सके, जहां इस तरह के घायल या बेसहारा मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। इस मौके परनगर निगम के पार्षद अमित साह मोनू ,पूर्व सभासद जगमोहन बिष्टपार्षद अभिषेक जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय राजपूत भी उपस्थित रहे।साथ ही ग्रामवासियों ने भी जनप्रतिनिधियों और पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता की सराहना की और मांग की कि ऐसे मामलों में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए एक स्थायी तंत्र विकसित किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर बेसहारा मवेशी सड़क किनारे या खेतों में घायल अवस्था में पड़े रहते हैं, लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण उनकी देखभाल नहीं हो पाती है।


