( जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा के न्यायिक सदस्य सुरेश कांडपाल को पुत्री शोक, अल्मोड़ा में शोक की लहर)

Advertisement

सुप्रिया इतना कम साथ देगी, शायद किसी को खबर नहीं थी, अल्मोड़ा की होनहार छात्रा सुप्रिया कांडपाल ने विगत बुधवार ( तेईस अप्रैल) को दिल्ली के चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। सुप्रिया के ह्वदय में छेद था, तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया, फाईल फोटो की सैल्फी अंतिम फोटो हो जायेगी , किसी ने नहीं सोचा था, आप्रेशन के लिए जाते समय की फोटो यादगार रह गयी।

विगत दिवस सुप्रिया पंचतत्व में विलीन हो गयी। अल्मोड़ा ने बहुआयामी व्यक्तित्व की एक होनहार छात्रा को खो दिया है।सुप्रिया के पिता सुरेश कांडपाल जिला उपभोक्ता आयोग अलमोडा़ के पदेन सदस्य हैं, तथा मृदुभाषी व मिलनसार है। इस घटना से समूचा अल्मोड़ा शोकग्रस्त है तथा शोक-संतप्त परिवार को शोक संवेदना व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए अपने अपने स्तर से प्रार्थना कर रहे हैं।हिम शिखर परिवार की तरफ से भी शोक संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad