( ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायालय में चल रहे मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता कर निपटाने हेतु अपील की)।

Advertisement

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव, सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने मिडिया से रूबरू हो बताया कि आगामी नौ मार्च को सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पक्षकार समझौता कर मामले का निस्तारण करा, कोर्ट फीस भी बचा सकते हैं।

दीवानी, फोजदारी, बैंक बकाया, आदि के मामले लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं। शचि शर्मा ने मिडिया को बताया कि अपने स्तर‌ से चयनित कर कुछ मामले लोक अदालत हेतु सुनवाई हेतु तय किये है, वादकारियों के अनुरोध पर मामले चयनित किये जा सकते हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad