अल्मोड़ा नगर में प्रति वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की तैयारी को लेकर नंदा देवी मंदिर समिति के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि दी जाती थी।

Advertisement

लेकिन पिछले वर्ष यह धनराशि समिति को प्राप्त नहीं हुई जिस कारण मेले के आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस वर्ष 10 लाख रुपए की धनराशि नंदा देवी मेले के आयोजन हेतु दिए जाएं जिससे मेले का सफल संचालन किया जा सके इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिया गया और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मेला अवधि के आसपास किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए जिस कारण मेले का आयोजन प्रभावित न हो, समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि यह मेला 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिवर्ष की भांति जो प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाता है।

वह पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति को प्रदान किया जाए। समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ व्यक्तियों द्वारा मेले को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह मेला अधिकारी की देखरेख में मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करे जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में मनोज वर्मा मनोज सनवाल अनूप साह ताराचंद जोशी अर्जुन बिष्ट अमित साह मोनू कैलाश गुरुरानी आदि शामिल थे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement