( विगत बुधवार को जागेश्वर धाम में अतिवृष्टि से हुवे नुकसान का आंकलन व निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं, विनीत तोमर)

Advertisement

विगत बुधवार को जागेश्वर धाम में अतिवृष्टि से जटा गंगा में उफान बढ़ गया, जिससे पैदल पुल क्षतिग्रस्त हुआ, तथा और‌ भी नुकसान हुआ है।

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया जा चुका है, तथा क्षतिग्रस्त पुल व दिवालों को ठीक करने हेतु त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को मौके पर ही निर्देश दिये जा चुके है।

पीड़ित परिवार को भी राहत दिलाने की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।श्रावण मास मेला सही व‌‌ पहले की तरह चल रहा है मंदिर कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस अनेक श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

Advertisement
Ad Ad Ad