(न जिला प्रशासन पसीजा, न जन प्रतिनिधि पसीजे, भीख मांगनी भी रास न आई, विपक्ष ने भी कोरा आश्वासन, आखिरकार विनोद ने उठाया यह कदमचितई गोलू देवता मंदिर में डीएम, सांसद,और सरकार के खिलाफ न्याय की अपील)
राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले में उच्च न्यायालय उत्तराखंड के अधिवक्ता एडवोकेट आचार्य विनोद तिवारी के नेतृत्व में चल रहे हैं गांधी पार्क में आंदोलन को 41 दिन पूर्ण हो गए।तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किये गये धरने प्रदर्शन को देख न जिलाधिकारी पसीजे, न जन प्रतिनिधि पसीजे इतना ही नहीं आचार्य विनोद तिवारी के नेतृत्व में सरकार के लिए बने भिखारियों के द्वारा “एक रूपया प्रति व्यक्ति”की दर से मांगी गयी भीख भी अपना असर न दिखा पायी।
विपक्ष और अन्य राजनैतिक संगठन का आश्वासन भी गति न दे पाया। अब विनोद तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में आंदोलनकारी जिला अधिकारी तथा स्थानीय सांसद अजय टम्टा और राज्य सरकार के खिलाफ न्याय की गुहार लेकर के न्याय के देवता गोलू देवता जी के मंदिर पहुंचे और उनसे इंसाफ करने की गुहार लगाई और कहा कि यदि ग्रामीणों की मांगे सही हैं तो सांसद और राज्य सरकार 2027 में तथा 2029 में जीत के ना आ पाए।3 सूत्र मांगू को लेकर के आंदोलनकारी टिके हुए हैं।
जिम ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा प्रदान करने की मांग शामिल है,आज मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद,नन्दन प्रधान, दीपक आर्य, पूरन सिंह बोरा,समेत कई लोग मौजूद थे।।


