( मृत्यु का कारण अज्ञात,प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची)
गरमपानी– खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे गाँव खुशालकोट में देर शाम एक नवविवाहित जोड़े ने फाँसी के फंदे से झूल जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना पट्टी पटवारी को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी मौके पर पहुँच गए।
जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत ब्लॉक के भुजान के समीप खुशालकोट में निवासी नवविवाहित कमल सिंह नेगी पुत्र इंदर सिंह नेगी उम्र 31 वर्ष तथा सरिता नेगी पत्नी कमल सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष द्वारा मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों द्वारा फाँसी लगा दी गयी।
जिसके बाद लगभग 2:30 बजे कमल की माता देवकी देवी बाहर से जब अपने घर पहुँची तो दोनो कमल तथा सरिता का कमरा बन्द देखा तो काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कमरे के अंदर से कोई आवाज नही आई तो देवकी देवी ने कमरा खोल कर देखा तो बेटे तथा बहु दोनो को घर के फंखे पर लटका हुवा देख कर सास के होश उड़ गए तथा जिसके बाद सास द्वारा हल्ला करके लोगो को मौके पर बुलाया गया।
जिसके बाद गाँव के लोगो द्वारा देवकी देवी का हल्ला सुन कर मौके पर पहुँचा गया जिसके बाद घटना की सूचना पट्टी पटवारी कुबेर सिंह मेहरा को दी गयी।
जिसकी सूचना मिलते ही पटवारी कुबेर सिंह मेहरा मौके पर पहुँच गए।जिसमे पट्टी पटवारी कुबेर सिंह मेहरा ने बताया कि कमल सिंह तथा सरिता नेगी द्वारा घर के फंखे पर एक साथ फाँसी लगाई गई थी। जिमसे कमल सिंह वजन की वजह से जमीन पर गिरा हुवा था तथा सरिता नेगी फसी के फंदे पर लटकी हुवी थी।
जिसको उनकी सास द्वारा रस्सी को काट कर नीचे उतारा गया था। जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है जिसके बाद दोनों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कमल सिंह नेगी तथा सरिता नेगी की शादी पिछले 6 महीने पहले हुवी थी तथा कमल सिंह नेगी बंगलोर में किसी होटल में कार्य करता था। अभी दीपवाली के पर्व के समय वह घर आया हुवा था।
वही कमल की पत्नी सरिता नेगी अपनी सास देवकी देवी के साथ घर पर ही रहती थी।इस दौरान मौके पर प्रशासन से नायाब तहसीलदार प्रियंका राजस्व उपनिरीक्षक कुन्दन लाल, कुबेर सिंह मेहरा, कुन्दन कनवाल, प्रदीप बिजरवाल, कुमार सोनू, राजेन्द्र जोशी मौजूद रहे।