( स्थाई नगर आयुक्त की नियुक्ति और बंदरों की समस्यायों से निजात दिलायी जाय, उधर मेयर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मामले को सुलझाने की बैठक कराने की पहल में आये)

Advertisement

नगर निगम की अल्मोड़ा की नगर आयुक्त की स्थाई नियुक्ति और बंदरों की समस्यायों से निजात दिलाने हेतु रूठेपार्षदों का धरना आज भी जारी रहा। धरने पर बैठे रूठे पार्षदों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की।

आज ( बुधवार ) कोधरना स्थल पर पार्षद प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, वैभव पांडे, अनुप भारती, चंचल दुर्गापाल, रीना टम्टा, गुंजन चम्याल, हेम तिवारी, भूपेंद्र जोशी, मुकेश कुमार, कुलदीप मेर,मधु बिष्ट, नवीन आर्य, इंतिक्वाब आलम कुरैशी,तुलसी देवी, रोहित कार्की, कमला किरोला और गीता बिष्ट मौजूद रहे।पार्षदों ने कहा कि जब तक दोनों मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, धरना जारी रहेगा।
दूसरी तरफ महापौर अजय वर्मा ने कहा कि नगर आयुक्त की स्थाई नियुक्ति का मामला शासन स्तर पर शीघ्र निस्तारण हो जायेगा, जिस हेतु प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई है, मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है , बंदरों की समस्यायों से निजात पाने के लिए कोटेशन, टैंडर कार्यवाही चालू कर दी है, शीध्र ही बंदरों की परेशानी से निजात मिल जाएगी। मेयर ने पुनः धरने पर बैठे पार्षदों से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। सूत्रों से जानकारी मिली है मेयर और रूठे पार्षदों की एक बैठक जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह की मध्यस्थता में चल रही है, जिसमें सकारात्मक परिणाम आनें की संभावना है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad