( अल्मोड़ा की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत पर हो रहे नशे के कलंक को दूर करने हेतु किया गया यह प्रयास। आलोक कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी अलमोडा़)

Advertisement

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में चल रहे होली महोत्सव के तृतीय एवं समापन दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

नशा मुक्त होली की थीम के साथ आयोजित होली महोत्सव में कुमाऊं की विभिन्न सांस्कृतिक छटाएं देखने को मिली। इस आयोजन में कुमाऊं के विभिन्न अंचलों में प्रचलित विभिन्न प्रकार की होली को कलाकारों ने प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि अल्मोड़ा को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचाना जाता है।

इसकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं अल्मोड़ा में नशे के प्रभाव को घटाने के साथ साथ लोगों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए इस पहल को किया गया है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में विशेषकर अल्मोड़ा की संस्कृति देश भर में प्रसिद्ध है। इसको संरक्षित करने के लिए ऐसे आयोजन कारगर सिद्ध होंगे।

रंगारंग एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों में दक्षिण भारत का शास्त्रीय नृत्य कत्थक, चंपावत के पाटी की प्रसिद्ध एवं पारंपरिक खड़ी होली, पिथौरागढ़ की पारंपरिक होली, खटीमा की पारंपरिक होली के साथ साथ अल्मोड़ा की प्रसिद्ध खड़ी होली को कलाकारों एवं होलियारों ने प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में कुमाऊं के जनपदों की सामूहिक होली एवं झोड़ा नृत्य ने लोगों का दिल जीता एवं संस्कृतिक प्रफुल्लन से मल्ला महल सराबोर हो गया। होली महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी आज जारी हुए ।

*रंगोली प्रतियोगिता* में रीना को प्रथम , लक्ष्मी राणा को द्वितीय तो निकिता तिवारी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। *व्यंजन प्रियोगिता* में चंद्र अग्रवाल को प्रथम, गीता चम्याल को द्वितीय और अंजू अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

*पुरुषों की खड़ी होली गायन प्रतियोगिता* में चीनाखान मोहल्ला प्रथम स्थान पर रहा। इसमें खत्याड़ी समिति को द्वितीय तथा सालम समिति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

इस आयोजन में 38 वें राष्ट्रीय खेलों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय के अधिकारी भाजपा पदाधिकारियों सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad