विवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। पानी के तेज बहाव ने पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है। अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।

Advertisement

रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहननया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहनकाशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहनहल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहनवाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement