
( दवाई खरीदने में की सतर्कता बरतने की अपील, दो दिवसीय अभियान चला जनता को जागरूक किया जाएगा )
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलमोडा़ एक अनूठी पहल करने जा रहा है। कानून के ज्ञान के साथ साथ अब इलाज पर भी जागरूक कर रहा है , ताकि इलाज के दौरान उनके अधिकारों का हनन न हो। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष महोदय,जिला विधिक सेवाप्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सिनियर सिविल जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार जनपद अल्मोड़ा में सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन अभियान के अनुक्रम में 28/04/2025 व 29/04/2025 को दो दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत एक्सपाइरी तिथि (जो दवा निर्माण के बाद उपयोग की निर्धारित समय अवधि होती है, जो दवाई की पैकिंग में लिखी रहती है, )की जानकारी जिसमें समाप्ति तिथि के पश्चात दवाओं के दुष्प्रभाव आदि के विषय में जानकारी दी जायेगी।
इस अभियान के दौरान जनता को जागरूक किया जाएगा साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा ड्रग इंसपेक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनपद के दवाई की दुकानों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिसमें देखा जायेगा एस्पायरी तिथि के बाद तो दवाई नहीं बेची जा रही जो एक कानूनी अपराध है।साथ ही जनता को जागरूक किया जायेगा कि सचेत हो कर दवाई खरीदें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 10.05.2025 को जनपद के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है जिसमें मामलो को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की गयी।


