उच्च हिमालय क्षेत्र व आपदा की दृष्टि से मुनस्यारी व धारचूला क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाए जाने थे। मुनस्यारी को हेलीपैड बनाने के लिए 42 लाख अवयुक्त हुए थे, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा मुनस्यारी हेलीपोर्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने उपजिलाधिकारी धारचूला, मुनस्यारी मनजीत सिंह व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को 3 दिन के भीतर हैलीपोर्ट को हैंडओवर, टेक ओवर करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मुनस्यारी हेलीपोर्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच हेतु थर्ड पार्टी जांच के लिए। ग्रामीण निर्माण विभाग को नामित करते हुए 2 दिन में थर्ड पार्टी जांच कर रिपोर्ट जिला कार्यालय व उपजिलाधिकारी मुनस्यारी को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए 3 दिन में हेलीपोर्ट हैंडोवर करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला को धारचूला में हेलीपैड हेतु पूर्व में तीन स्थानों में चिह्नित भूमि में से एक भूमि को चिन्हित कर रिपोर्ट तुरंत जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में एसडीएम मनजीत सिंह व लोक निर्माण विभाग अभियंता डीडीहाट मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement