( परिवार में कोहराम)

Advertisement

अल्मोड़ा के पपरशैली गांव में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक को अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक के इस खौफनाक कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ग्राम भेटा, बमनस्वाल व हाल निवासी पपरशैली लोकेश बिष्ट पुत्र राजेंद्र सिंह बिष्ट उम्र करीब 26 वर्ष ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक घर पर अकेला था।

परिजन जब घर पर पहुंचे तो युवक अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़ा मिला।आनन-फानन में परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक का कुछ वर्ष पहले विवाह हुआ था। इन दिनों मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत हुई है। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad