गरमपानी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे गरमपानी फ्रॉक पॉइंट के पास तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया। गनीमत रही की कोई वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। जाम में मरीज को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी ले जा रहा आपातकालीन 108 सेवा की एंबुलेंस भी फंस गई।

गुरुवार शाम बदायूं निवासी मुकीम ट्रक यूपी 25 बीटी 4833 लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। ट्रक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे फ्रॉक पॉइट के पस में पहुंचा ही था की एकाएक चालक मुकीम ट्रक पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन हाईवे किनारे लगे पैराफिटो से टकराता हुआ हाईवे के बीचोंबीच पलट गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पीछे से आ रहे वाहन चालकों के अनुसार वाहन पीछे भी कई जगह पलटते पलटते बचा। ट्रक के पलटने की सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश मेहरा मय टीम मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाल उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भिजवाया। ट्रक के पलटने से आवाजाही भी ठप हो गई।

दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा से डेढ़ वर्षीय मासूम को लेकर हायर सेंटर हल्द्वानी जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस ने लोडर मशीन को मौके पर बुलवाया। लोडर मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे किनारे लगाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका। एंबुलेंस के निकलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement