( हस्ताक्षर अभियान के बाद हो सकता जन आंदोलन)

Advertisement

हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब डेंजरस प्वाइंट जोन पर यातायात व्यवस्था सभी वाहनों के लिए सुचारू करने हेतु दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान चलाया
” हस्ताक्षर अभियान के बाद हो सकता जन आंदोलन” व्यापारी वर्ग ने चेतावनी देते हुए
दिनांक 13 सितम्बर को धारानौला और चौघानपाटा मै क्वारब मार्ग को 24 घंटे सभी वाहनों के लिए खोले जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी चालू रखा।


जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया है, हस्ताक्षर अभियान में जिलामहामंत्री भैरव गोस्वामी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ,जिलामंत्री आशु गोस्वामी सहसचिव आशीष भारती पार्षद अनूप कुमार पंचायत सदस्य जमन सिंह परितोष जोशी, दर्शन कुमार दीपक कुमार, दीपक साह, पूर्व अधीक्षण अभियंता साबुद्दीन, किशन लाल, पूरन रौतेला आदि जन उपस्थित थे

Advertisement
Ad Ad Ad