( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, पूर्व बजरंग दल संयोजक व कार सेवक राजीव गुरूरानी ने दी जानकारी)
राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कार सेवा में बलिदान हुए रामभक्त कार सेवकों की स्मृति में 30 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व बजरंग दल संयोजक, कार सेवक राजीव गुरुरानी ने बताया कि इस अवसर पर सायं 5:00 बजे स्थानीय बाटा चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें अल्मोड़ा के कार सेवकों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
कार्यक्रम के तहत शाम 6:30 बजे जौहरी बाजार तथा रात 7:00 बजे चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में भी इसी विषय पर लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।
सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा 25 सितंबर 1990 को लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई थी, जो विभिन्न राज्यों से होते हुए 30 अक्टूबर को अयोध्या पहुँचने वाली थी। किन्तु 23 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर में यात्रा को रोकते हुए आडवाणी जी सहित लगभग 150 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था।इसके बावजूद हज़ारों कार सेवक 30 अक्टूबर को अयोध्या पहुँच गए, जहाँ उस समय की मुलायम सिंह यादव सरकार ने निहत्थे कार सेवकों पर गोली चलवा दी थी। इस गोलीकांड में अनेक कार सेवक शहीद हो गए थे।कार सेवा की इस ऐतिहासिक घटना के 35 वर्ष पूर्ण होने पर यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर के समस्त रामभक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार सेवक शहीदों को नमन करने की अपील की गई ।




















