(राष्ट्र नीति प्रमुख एडवोकेट विनोद तिवारी ने उठाया मुद्दा, खुद भी है एल एल एम प्रवेश परीक्षार्थी,।)

विगत २७ जून उत्तराखंड को राज्य स्तरीय एल एल बीऔर एल एल एम प्रवेश परीक्षा ,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ द्वारा आयोजित की गयी ,और 27 तारीख की शाम को ही समर्थ पोर्टल पर आंसर की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई ।

( एडवोकेट विनोद तिवारी, परीक्षार्थी एल एल एम, उत्तर कुंजी को चुनौती दी)

परीक्षा आयोजक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ के कुल सचिव डाक्टर डी एस रावत नेविश्वविद्यालय की अपनी ईमेल जारी करके यह कहा गया था कि जिन उत्तर कुंजियां में आपत्ति है साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं ।

नियमानुसार परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर, परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगें। डाक्टर डी एस बिष्ट कुल सचिव सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ ( परीक्षा आयोजक

राष्ट्र नीति संघ के प्रमुख विनोद तिवारी ने एलएलबी और LLM परीक्षा के विभिन्न विवादास्पद प्रश्नों को लेकर के अपनी आपत्तियां दर्ज कारण हैं और उनके संज्ञान लेने की अपील की है बता दें कि भारी संख्या में प्रश्न विवादास्पद हुए हैं।

बिनोद तिवारी ने बताया की कुछ दृष्टांत इस प्रकार हैं,मंत्री परिषद जो कि लोकसभा के प्रति जिम्मेदार होती हैं उसे राष्ट्रपति के प्रति जिम्मेदार बताया गया है,वहीं भारतीय संविधान में मृत्युदंड को समाधान करने की शक्ति केवल राष्ट्रपति के पास होती है जबकि उसमें राज्यपाल और राष्ट्रपति दोनों विकल्प दिया गया है इस प्रकार के कई सारे ऐसे विवादास्पद प्रश्न हैं।

जिनकी संख्या 10 से अधिक है जिन पर आपत्ति लगाई गई है और उम्मीद की जारी है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी ही इस पर संज्ञान लेकर उचित आंसर की जारी करेगाऔर छात्र हितों को सुनिश्चित करने का कार्य करेगा अन्यथा इस उत्तर कुंजी को न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ के कुल सचिव डाक्टर डी एस बिष्ट ने बताया कि नियमानुसार परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई है। जिन उचित कार्यवाही की जायेगी, यदि आवश्यक होगा तो संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

Advertisement