(शेरनाला में बड़ा हादसा टला, पुलिस ने 10 लोगों की बचाई जान, तत्परता और साहस की मिसाल बनी चोरगलिया पुलिस सभी ने कहा शुक्रिया नैनीताल जनपद पुलिस।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने रेस्क्यू टीम की तत्परता, साहस की सराहना की)

Advertisement
 दिनांक 20-07-2025 की रात्रि लगभग 12:30 बजे *शेरनाला में अचानक अत्यधिक जलभराव* होने के कारण स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000तेज बहाव में बहकर पलट गया। वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे जो गंभीर संकट में फंस गए।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सूझबूझ के चलते सभी 10 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।*रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों 

अमन कश्यप,चालक राहुल कश्य. टीटू दिवाकरमनीष लोधी
रमेश चन्द्रचन्द्र सैन अंकित कटिया. करन लोधीरोहित कश्यपअभिमन्य(सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)*

घटना का विवरण-
सवार यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुँचे तो नाले पर हल्का पानी बह रहा था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने का प्रयास किया, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

पुलिस आई तो जान में जान आई, रेस्क्यू टीम को यात्रियों ने कहा ‘रियल हीरो’

साहस और सेवा का उदाहरण बनी पुलिस टीम-
तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम की *तत्परता, साहस एवं समर्पण भावना की सराहना की

Advertisement
Ad Ad Ad