भवाली। भीमताल-भवाली मोटर मार्ग पर नैनीबैंड के पास शुक्रवार को एक कार और स्कूटी के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्री दूर छिटक गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Advertisement
तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
दुर्घटना का विवरण
- घायल: उमेश सती (32) पुत्र जगदीश सती और उनकी 12 वर्षीय पुत्री संगीता।
- स्थिति: उमेश सती अपनी पुत्री संगीता के साथ स्कूटी से भीमताल की ओर जा रहे थे। भवाली से नीचे उतरते समय अचानक सामने से आ रही एक कार से उनकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों की स्थिति
- सीएचसी भवाली के डॉ. रोहित ग्रोवर ने बताया कि:
- उमेश सती का पैर टूट गया है और उनके सर में भी चोट आई है।
- संगीता के पेट में चोट लगी है।
- प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस का बयान
एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। घायलों को हायर सेंटर भेजने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement






















