भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से प्रशिक्षण प्राप्त 44वें NDA, 53वें रेगुलर और 37वें टेक्निकल कोर्स के दस पूर्व सैन्य अधिकारी 16 जून 2025 को शौर्य स्थल, चीड़बाग (देहरादून) में एकत्रित हुए। यह कार्यक्रम उनकी कमीशनिंग के 51 वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।समारोह की शुरुआत शहीद साथियों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अतार सिंह बिष्ट ने सभी अधिकारियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement

इस अवसर पर ब्रिगेडियर नरेश बौंठियाल, ब्रिगेडियर प्रदीप सिवाच, कर्नल चंदन नेगी, कर्नल प्रदीप कुमार, कर्नल वाई.डी. खन्ना, कर्नल उपेंद्र सिंह, कर्नल डी.पी. सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.पी. भारद्वाज और मेजर रवि रणदेव उपस्थित रहे। इनकी सहभागिता आपसी भाईचारे, साझा मूल्यों और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति सम्मान को दर्शाती है।इस कार्यक्रम का संचालन 8 गढ़वाल राइफल्स के जांबाज़ सैनिकों द्वारा अनुशासन और गरिमा के साथ किया गया।यह समारोह भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा—बहादुरी, अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक रहा, और सैनिकों के बीच मजबूत आपसी संबंधों की भावपूर्ण याद दिलाता है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad