(नशा मुक्त और मुकदमा मुक्त गाँव की पहल में 18 ग्राम प्रधानों का सम्मान)
गरमपानी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं रोटरी क्लब नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर और विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक मेहरा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त और मुकदमा मुक्त समाज बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस पहल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 18 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, डोबा गाँव में ग्राम पंचायत विधिक सहायता केंद्र का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर, न्यायमूर्ति मेहरा ने शहीद संजय बिष्ट के परिवार को भी सम्मानित किया। विद्यालय समिति ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी तीन सूत्रीय मांगें रखीं, जिनमें विद्यालय में स्टाफ की कमी को दूर करने, क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण और शौचालय निर्माण की मांग शामिल थी।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दुग्ताल के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सभी को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, 8 दिव्यांगजनों को स्ट्रेचर भी प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष शैलेंद्र शाह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी गणमान्य अतिथियों, डॉक्टरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरन प्रदीप कुमार मणि मेंबर सेक्टरी उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण, पारुल थपलियाल सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिविल सीनियर जज, ग्राम प्रधान किशोर ढैला, जे डी कत्युरा, प्रधानाचार्य सोमपाल सिंह, भगवत सिंह रावत, दिनेश सिंह रावत, पुष्कर करायत, खीम सिंह, बालम सिंह, हरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, चंद्र प्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे।






















